INDIAMIX
Voice of Democracy

कोरोना टीका : लगभग आधे भाजपाई, इतने ही कांग्रेसी कार्यकर्ता तुरंत कोरोना का टीका लगवाने के लिये तैयार नहीं, YouGOV – CPR सर्वे

एक वैश्विक मार्किट रिसर्च संस्था ने अपने भारतीय सहयोगी यूगोव (YouGov) तथा दिल्ली के एक थिंक टेंक सेंटर फोर पालिसी रिसर्च (CPR) के साथ मिलकर देश भर में 203 शहरों तथा कस्बों के 10 हजार से अधिक लोगों से बात कर भारत में 16 जनवरी से लगने वाले कोरोना के टिके पर प्रश्न किये, सर्वे किया

कोरोना टीका : लगभग आधे भाजपाई, इतने ही कांग्रेसी कार्यकर्ता तुरंत कोरोना का टीका लगवाने के लिये तैयार नहीं, YouGOV - CPR सर्वे
ग्राफ – साभार पीपल्स समाचार

केंद्र सरकार ने पुरे देश में कोरोना वैक्सीन का सफल ड्राय रन करवाने के बाद 16 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारम्भ करने की घोषणा की है. जैसा की भारत में हर विषय पर होता हैं, इस विषय पर पर भी राजनीति हो रही है. कुछ राजनितिक दल इस टीके के विरुद्ध में बातें कर रहे हैं तो सपा जैसे दल के मुखिया साफ़ ही इसे “भाजपा का टीका” बताते हुये इसे नहीं लगवाने की बात करते हुए देखें गए हैं. कई विपक्षी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की यह मांग है की पहले प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना का टीका लगवायें उसके बाद टीका करण किया जाए. 

कोरोना के टीके को लेकर जारी गहमागहमी के बीच एक वैश्विक मार्किट रिसर्च संस्था ने अपने भारतीय सहयोगी यूगोव (YouGov) तथा दिल्ली के एक थिंक टेंक सेंटर फोर पालिसी रिसर्च (CPR) के साथ मिलकर देश भर में 203 शहरों तथा कस्बों के 10 हजार से अधिक लोगों से बात कर एक सर्वे किया, जिसके आंकड़े पेश किये. कोरोना वैक्सीन को लेकर किये गए इस सर्वे के आंकड़े बड़े दिलचस्प है. इसमें भाग लेने वाले 94% लोगों ने बताया की वो कोरोना का टीका लगवाएंगे. 6% लोगों ने कहा की वो तत्काल टीका नहीं लगवाएंगे.44% लोगों ने कहा की वो अवसर मिलते ही तुरंत टीका लगवाएंगे तथा 50% ने कहा की वो टीके का असर देखने के बाद टीका लगवाएंगे. 

कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही राजनीति को देखते हुए सर्वे करने वाली संस्था ने विभिन्न राजनितिक दलों के कार्यकर्ताओं से भी टीकाकरण को लेकर प्रश्न किये. जिसमें 49% भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा की वो तुरंत टीका लगवायेंगे, 47% ने कहा की वो टीके का असर देखने के बाद टीका लगवाएंगे जबकि 4% ने तत्काल टीका लगवाने से मना किया.  46% कांग्रेस समर्थकों ने कहा की वो तुरंत टीका लगवायेंगे, 47% ने कहा की वो टीके का असर देखने के बाद टीका लगवाएंगे जबकि 7% ने तुरंत टीका लगवाने से मना कर दिया. अन्य पार्टियों के समर्थक 41% लोगों ने कहा की वो तुरन्त टीका लगवाएंगे, 49% लोगों ने कहा की वो टीके का असर देख के टीकाकरण करवाएंगे जबकि 10% लोगों ने कहा वो टीकाकरण नहीं करवाएंगे. बिना किसी राजीनीतिक दल से सम्बन्ध रखने वाले 30% लोगों ने कहा की वो तुरंत टीका लगवाएंगे, 61% लोगों ने कहा की वो टीके का असर देखने के बाद टीका लगवाएंगे जबकि 9% ने कहा की वो तुरंत टीका नहीं लगवाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.