इस साल 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा भारत-पाक मुकाबला

इंडियामिक्स: इस साल का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है। जिसमें क्रिकेट के चाहने वालों के बीच हरबार की तरह इसबार भी भारत-पकिस्तान के मैच को लेकर दीवानगी दिख रही है। यह मैच 15 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। जिसका असर सड़क से लेकर हवाई किराये तक में देखा जा रहा है। इसके चलते अहमदाबाद की फ्लाइट्स का किराया 350 प्रतिशत तक बढ़ गया है। लोगों को 15 अक्टूबर के आसपास चेन्नई से अहमदाबाद की नॉन स्टॉप फ्लाइट के एक राउंड ट्रिपके लिए 40,000 से 45,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं, जबकि अभी 3 महीने की एडवांस बुकिंग चल रही है। आम दिनों में इस ट्रिप की कॉस्ट 10 से 15 हजार रुपए के बीच रहती है।
-पाक मैच को देखते हुए टीम, वीवीआईपी, स्पॉन्सर्स और क्रिकेट फैन्स सभी होटल और ट्रैवल से जुड़े रिजर्वेशन करा रहे हैं। मुंबई- अहमदाबाद का ट्रिप जो 6-7 हजार रुपए में होता है, अब 21,000 रुपए से ज्यादा में हो रहा है। दिल्ली-अहमदबाद की ट्रिप टिकट भी 25,000 तक पहुंच गया है | चंडीगढ़ से अहमदाबाद का सफर जो पहले 10,000 रुपए में होता था, वो अब 24,000 रुपए तक में हो रहा है वही कोलकाता-अहमदाबाद के राउंड ट्रिप की कीमत भी 45,000 रुपए पहुंच गई।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



