28.7 C
Ratlām

कूनो में चीतों की मौत के कारण हटाए गए PCCF वन्य प्राणी जेएस चौहान

प्रदेश में आठ चीतों की असमय मौत से नाराज सरकार ने लिया एक्शन, असीम श्रीवास्तव को सौंपी गई जिम्मेदारी

कूनो में चीतों की मौत के कारण हटाए गए Pccf वन्य प्राणी जेएस चौहान
कूनो में चीतों की मौत के कारण हटाए गए PCCF वन्य प्राणी जेएस चौहान 2

भोपाल: कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौत को लेकर सरकार ने चीफ वार्डन वार्डन जेएस चौहान को हटा दिया है। उनकी जगह एक बैच जूनियर असीम श्रीवास्तव को पदस्थ किया गया है। चौहान को पीसीसीएफ उत्पादन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे अब तक असीम संभाल रहे थे। सरकार ने कूनो के  डीएफओ प्रकाश वर्मा का 6 माह बाद सोमवार को स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिया है।

प्रदेश में अब तक आठ चीतों की मौत से राज्य सरकार नाराज चल रही है। नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स ने भी इसको लेकर चिंता जताई है। उल्लेखनीय है की देश में चीतों को बसाना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो कि अधिकारीयों की लापरवाही और प्रबंधन में कमी के कारण देश में आलोचना का शिकार हो रही है। 

जेएस चौहान से नाराजगी का एक कारण यह भी यह कि  एनटीसीए में सदस्य सचिव चयन के लेकर जेएस चौहान ने याचिका लगाई थी जिसकी वजह से केंद्रीय वन मंत्रालय के अधिकारी नाराज थे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news