
रतलाम/इंडियामिक्स आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर करणी सेना ने सर्व समाज को साथ लेकर जंबूरी मैदान भोपाल में आंदोलन शुरू किया है वहा एक वक्ता ने गुर्जर समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिया । जिसके बाद उस भाषण के कुछ अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ।
जिसे लेकर गुर्जर समाज आक्रोशित है और देश में हर जगह करनी सेना के वक्ता महिपाल सिंह मकराना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है और माफी की मांग की जा रही है । गुर्जर समाज देशभर में सिलसिलेवार ज्ञापन देकर महिपाल मकराना के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है । इसी कड़ी में आज रतलाम के गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिराधना के नेतृत्व में समाजजन ने रतलाम पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया और महिपाल सिंह मकराना के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की ।

हम पुलिस अधीक्षक को महिपाल सिंह मकराना के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दे रहे है । मकराना ने गुर्जर समाज के विरुद्ध अनर्गल बयान दिया है जिससे समाज में जातीय हिंसा को बढ़ावा मिलता है तथा प्रदेश की शांति भंग होने की संभावना बनती है इसलिए पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे ।
देवेंद्र सिराधना, गुर्जर समाज अध्यक्ष, रतलाम ( म. प्र)
दिनांक 08/01/2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान पर आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग के साथ 21 सूत्रीय मांगो को लेकर जीवनसींह शेरपुर के नेतृत्व में करनी सेना प्रदर्शन कर रही है । इसी प्रदर्शन के दौरान मंच से महीपालसिंह मकराना ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी । वीडियो वायरल होने के बाद गुर्जर समाज में लगातार इसे लेकर रोष बढ़ता जा रहा है । हर जगह गुर्जर समाज पुतले जलाकर और ज्ञापन देकर महिपाल सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है ।
जीवन सिंह शेरपुर मांग चुके है माफी

जैसे ही महिपाल सिंह के भाषण के बाद उनके वीडियो वायरल हुआ और गुर्जर समाज ने नाराजगी व्यक्त की । करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर ने सार्वजनिक रूप से मंच से ही गुर्जर समाज से माफी मांग ली थी ।