INDIAMIX
Voice of Democracy

कोलकाता : कोयला घोटाले में CBI ने की अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से पूछताछ

पश्चिम बंगाल के चर्चित कोयला घोटाले में CBI, ED अदि एजेंसियों का शिकंजा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके प्रमुख सहयोगियों पे कसता जा रहा है. इसीक्रम में आज CBI ने दीदी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की

कोलकाता : कोयला घोटाले में CBI ने की अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से पूछताछ
रूजिरा बनर्जी

कोलकाता : कोयला घोटाला मामले में संदिग्ध संलिप्तता के आरोप में फंसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी रूजीरा से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की है। इसके बाद अधिकारियों की टीम वापस लौट गई।
मंगलवार अपरान्ह सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची। टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थीं। जानकारी मिली है कि सीबीआई की टीम ने रूजीरा बनर्जी से कोयला घोटाले से संबंधित कई सवाल किए हैं।

सूत्रों के अनुसार बैंकॉक में पली-बढ़ी रूजीरा से जांच अधिकारियों ने उनकी नागरिकता के बारे में सवाल पूछा है। उनके पास कितने पासपोर्ट हैं, वह किसी रजिस्टर्ड संस्था के साथ जुड़ी हुई हैं या नहीं, किसी संस्था के पदाधिकारी हैं या नहीं आदि के बारे में भी सीबीआई ने पूछताछ की है। खबर है कि कई सारे सवालों के जवाब रूजीरा ने नहीं दिया है और कुछ सवालों को टाल गई हैं। जांच अधिकारियों ने बताया कि उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए हैं और आवश्यकता पड़ने पर उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है। यह भी खबर है कि अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा और साली मेनका गंभीर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है। (हि.स.)(

Leave A Reply

Your email address will not be published.