28.7 C
Ratlām

लाल किला हिंसा : दीप सिद्धू को कोर्ट ने भेजा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में लालकिले पर हुए उपद्रव व तिरंगे के अपमान के मामले में राजधानी की तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

लाल किला हिंसा : दीप सिद्धू को कोर्ट ने भेजा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
तस्वीर साभार ऑप इण्डिया

नई दिल्ली (IMN) : दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 26 जनवरी को लालकिले पर तिरंगे के अपमान में गिरफ्तार दीप सिद्धू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पिछले 9 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि दीप सिद्धू के खिलाफ वीडियोग्राफी सबूत हैं। पुलिस ने कहा था कि दीप सिद्धू ने लोगों को भड़काया, जिसके चलते लोगों ने सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने कहा था कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया। लाल किले पर झंडा फहराया गया। दीप सिद्धू दंगों में सबसे आगे था। लाल किले पर 140 पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ। उनके सिर पर तलवारों से चोटें आईं।


दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वीडियो में साफ दिख रहा कि दीप सिद्धू झंडे और लाठी के साथ लाल किले में घुस रहा था। वो जुगराज सिंह के साथ था। उल्लेखनीय है कि दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से पिछले 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था। (हि.स.)

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news