31.4 C
Ratlām

कोलकाता : ममता बनर्जी के भतीजे के घर पंहुची CBI, कोयला तस्करी से जुड़ा है मामला

गैरकानूनी कोयला खनन और तस्करी से जुड़े मामले में CBI ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पंहुच उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को नोटिस दिया. राज्य में जारी चुनावी सरगर्मी, भाजपा के द्वारा दीदी के साथ भतीजे को अपने भाषणों में टारगेट पर रखना आदि के कारण इस मामले को राजनीति से जोड़ के देखा जा रहा है.

कोलकाता : ममता बनर्जी के भतीजे के घर पंहुची Cbi, कोयला तस्करी से जुड़ा है मामला
ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से कोयला खनन व तस्करी के गैरकानूनी कारोबार की जांच की आंच आखिरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक जा पहुंची है। इसकी जांच में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने अब कालीघाट स्थित सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को नोटिस दिया है। उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। 


सूत्रों का कहना है कि सीबीआई के पांच अधिकारियों की टीम कालीघाट स्थित आवास पर पहुंची है। हालांकि फिलहाल अभिषेक बनर्जी के आवास में कोई भी नहीं था। वह नोटिस घर में चिपका कर गये हैं। सीबीआई उनसे पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि उनकी पत्नी के तार माफियों के साथ जुड़े मिले हैं। इस नोटिस में साफ कहा गया है कि रुचिरा बनर्जी को सीबीआई कार्यालय निजाम पैलेस नहीं आना होगा, वरन सीबीआई के अधिकारी उनके आवास पर ही पूछताछ करेगी। सीबीआई अधिकारियों द्वारा फोन नंबर दिए गए हैं और उनसे 24 घंटे के अंदर सीबीआई अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि कोयला कांड में मुख्य सरगना अनुप मांझी के करोरोड़ों के लेन देन की जांच करने के दौरान रुजिरा बनर्जी के एकाउंड में लेनदेन के प्रमाण  मिले हैं। इसी कारण नोटिस सीबीआई देने की तैयारी कर रही है। सीबीआई के अधिकारी उनसे पूछताछ करना चाहती है। 

कोलकाता : ममता बनर्जी के भतीजे के घर पंहुची Cbi, कोयला तस्करी से जुड़ा है मामला
सीबीआई द्वारा दिया गया नोटिस


हाल में सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी की थी। पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान और कोलकाता में परिसरों की तलाशी की थी। पुलिस कोयला माफिया अनूप मांझी की तलाश कर रही है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। इस मामले में अभिषेक बनर्जी के नजदीकी विनय मिश्रा का नाम भी सामने आया था। सीबीआई विनय मिश्रा की भी तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार अभिषेक बनर्जी पर कोयला और गाय तस्करी से रुपये वसूली का आरोप लगाती रही है। (हि.स.)

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news