स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6088 नए मामले सामने आए हैं.

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनिए हिंदी में”]
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया है. संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6088 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आए नए मामलों की ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घंटे में 148 लोगों की जानें जा चुकी हैं.
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 18 हजार 447 हो गई है जिनमें से 63 हजार 624 एक्टिव मामले हैं. इन लोगों का इलाज जारी है.
अब तक 48 हजार 534 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट 40.97% है.
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 41 हजार 642 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1454 लोगों की मौत हो गई है. वहीं महाराष्ट्र से सटे गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 905 हो गई है. जबकि 773 लोगों की जानें जा चुकी हैं. आपको बता दें कि देश में ये दोनों राज्य महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



