दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने गुप्ता पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, लाडपुरा पुलिया के निकट आज सुबह की घटना पुलिस जुटी है जांच में

अजमेर/इंडियामिक्स ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हिंदुओं के शिव मंदिर होने का दावा अदालत में पेश करने वाले विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे दिल्ली लौटते समय गेगल थाना इलाके में लाडपुरा पुलिया के निकट दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग करके जान से करने का प्रयास किया हालांकि गुप्ता ने फायर करने वाले बदमाशों और बाइक का हुलिया नहीं देखा लेकिन बंदूक से चली गोली उनकी कार के पिछले दरवाजे पर लगी है जिसकी पुष्टि ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र ने की है ।
ग्रामीण सर्किल पुलिस ऑफिसर रामचंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 5:45 बजे विष्णु गुप्ता अपनी कार में सवार होकर अजमेर से दिल्ली जा रहे थे इस दौरान लाडपुरा पुलिया के निकट उन पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा फायर करने की बात सामने आई है दोनों अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे लेकिन विष्णु गुप्ता उन दोनों बदमाशों का और मोटरसाइकिल का हुलिया नहीं देख सके लेकिन उनके बगल में आकर बदमाशों ने गाड़ी के पिछले दरवाजे पर फायर किया है जो गाड़ी के गेट पर गोली लगी है मौके पर गेगल थाना पुलिस और पुलिस के अधिकारी पहुंचे हुए हैं तथा मामले की पड़ताल कर रहे हैं