18.6 C
Ratlām

कटनी : कटनी बायपास में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत

कटनी बायपास में हुए सडक हादसे में चार जनों की असमय मृत्यु.

कटनी : कटनी बायपास में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत
कटनी : कटनी बायपास में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत 2

कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ कटनी बायपास पर बड़े हादसे की खबर है। यहां एक कार के और ट्रक की भिड़ंत के बाद अनियंत्रित पलटने से इसमे सवार 4 लोगों मौत हो गई फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है कार डा पंकज गुप्ता की बताई जा रही है।


कुठला थाना क्षेत्रके कटनी पीरबाबा बायपास में ट्रक व कार की जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी है । मृतक सभी नगर के व्यवसायी गुप्ता परिवार के सदस्य रहे जो कि जबलपुर रोड तरफ से लौट रहे थे तभी इंद्रानगर बायपास पर ट्रक से भिड़ंत हो गयी ट्रक क्रमांक TN 34 AA 9949 व कार MP 21 CA 9820 है मृतक के नाम ड्राइवर दशरथ, प्रियंक, रिषभ व कुश गुप्ता बताए जा रहे है।

शहर के उद्योगपति सुरेश सेठ के नाती और पोते की मौत‌ की खबर के बाद शोक का माहौल है।
मंडी रोड में हुई सड़क दुर्घटना।मृतक ड्राइवर विजयराघवगढ निवासी दशरथ, आजाद चौक निवासी प्रियंक सुहाने, ऋषभ गुप्ता एवं कुश गुप्ता बताए साल के अंतिम दिन दुनिया से विदा हो गए।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news