INDIAMIX
Voice of Democracy

पश्चिम बंगाल पंहुचें मामा शिवराज, कालीमाता की पूजा की, कहा दीदी की बिदाई तय

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी यात्रा पर पश्चिम बंगाल पंहुचें हैं, यहाँ रविवार सुबह मामा ने प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर में माँ काली की पूजा की तथा जिला हावड़ा के जगतवल्लभपुर में बाँस का पौधा लगाया।

पश्चिम बंगाल पंहुचें मामा शिवराज, कालीमाता की पूजा की, कहा दीदी की बिदाई तय

पश्चिम बंगाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की सत्ता से दीदी (ममता बनर्जी) की विदाई तय है।  उन्होंने कहा कि आगामी दो मई को भाजपा बंगाल की सत्ता हासिल करने में कामयाब होगी। 

राज्य में चल रहे  भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने शनिवार रात कोलकाता पहुंचे शिवराज चौहान ने रविवार सुबह कालीघाट मंदिर जाकर पूजा अर्चना की।  इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। यहां की सरकार केंद्रीय योजनाओं से राज्य के गरीबों और किसानों को वंचित करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि  बंगाल  में हिंसा और भ्रष्टाचार का बोलबाला है।  पहले कम्युनिस्ट एवं कांग्रेस ने राज्य का विनाश किया और अब यही काम तृणमूल कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 मई को बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी और उसी दिन दीदी को विदा कर भाजपा सत्ता में आएगी।

बंगाल दौरे पर भी मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के अपने संकल्प का ध्यान रखा, जिला हावड़ा के जगतवल्लभपुर में बाँस का पौधा लगाया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.