सिटी स्कैन मशीन को लेकर एन एस यू आई का भारी आक्रोश प्रदर्शन

कटनी/ इंडियामिक्स न्यूज़ जिला अस्पताल मे सिटी स्कैन मशीन होने के बाद भी गरीब जनता को इसका निशुल्क उपयोग नही मिल रहा जिसका अस्पताल प्रशासन गरीबों से पैसा ले रही है इसके विरोध मे एन एस यू आई अध्यक्ष अंशु मिश्र ने कई बार अस्पताल प्रशासन एवं एस ड एम महोदय को विज्ञापन सौपा था।
जिसके बाद आज अंशु मिश्र और उनके साथियों ने जिला अस्पताल के बाहर भारी प्रदर्शन किया जिसमे अंशु मिश्र ने अपने उपर मिट्टी तेल डाल कर अपनी और जनता की माँगो को अपनी जान पर खेल कर पूरा कराने का प्रयास किया
साथ ही उन्हों ने शिवराज सरकार और पुलिस प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन मुरादाबाद के नारे लगाए जिसमे भारी पुलिस बल की तैनात फौज ने उन्हे रोकने की कोशिश की जिसके बाद उन्हे थाने ले जाया गया।