आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर गोद लिए बच्चों की माताओं को पोषण मटका किया भेंट
कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ बच्चो में पोषण को लेकर माताओं को जागरूक करने देशव्यापी राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के समापन अवसर पर कटनी कलेक्टर एसबी सिंह ने दो बच्चों को गोद लिया। कलेक्टर के महाराणा प्रताप वार्ड की पहुंचे और वहां अतिकम वजन के इसके लिए स्वयं कटनी परियोजना आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 में अंश प्रजापति और आशीष कुशवाहा को गोद लिया।
कलेक्टर ने दोनों बच्चों की माताओं का पुष्प गुच्छ से सम्मान कर दाल युक्त पोषण मटका और पोषण खाद्य सामग्री की किट भेंट की। इस अवसर पर कलेक्टर एसबी सिंह ने बताया कि वे स्वयं दोनों बच्चों की पोषण गतिविधियों की मॉनीटरिंग करेंगे। समय-समय आवश्यक सहयोग देकर उन्हे कुपोषण की परिधि से बाहर लाएंगे। बतादें कि बुधवार को जिलेभर में राष्ट्रीय पोषण माह के समान अवसर पर स्नेह सरोकार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी और समाज के विशिष्टजन शामिल रहे। कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने के लिए जिले भर के 1712 आंगनबाड़ी केंद्र में 2187 बच्चों को गोद लिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि नवाचारी मार्गदर्शन के तहत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शासकीय सेवकों एवं समुदाय द्वारा बच्चों को गोद लिया गया और संकल्प लिया की बच्चों को पोषण से मुक्त करने तक देखभाल करेंगे।