31.4 C
Ratlām

AI के कारण नौकरियों पर खतरा इस तरह की बातें बकवास, केन्द्रीय IT राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर

केन्द्रीय मंत्री का कहना है कि  AI का काम मानव के काम को कृत्रिम बुद्धि का उपयोग कर और अधिक कुशलता से करना है

Ai के कारण नौकरियों पर खतरा इस तरह की बातें बकवास, केन्द्रीय It राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर
AI के कारण नौकरियों पर खतरा इस तरह की बातें बकवास, केन्द्रीय IT राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर 2

नई दिल्ली: केंद्रीय  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी  राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने AI के आने के बाद नौकरियां कम होने की आशंका पर उत्तर दिया है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का कार्य दिए गये टास्क को मानव व्यवहार की नक़ल कर उसे अधिक कुशलता के साथ करना है। उल्लेखनीय है कि चैटजीपीटी के आने  बाद से AI को लोगों की नौकरियों के लिए खतरा माना जा रहा है। 

राजीव चंद्रशेखर ने इस पर कहा कि मैं बहुत आलोचनात्मक लग सकता हूं, लेकिन साल 1999 में, मैं सुन रहा था कि Y2K (वर्ष 2000) पूरी दुनिया को उलट के रख देगा और अब सुन रहा हूं कि AI नौकरियां खा जाएगा यह अपने आप में ये जीरो, नॉनसेंस, बकवास बात है। उन्होने आगे कहा कि निश्चित रूप से कुछ ऐसे लोग हैं, जो हर खोज के सबसे भयावह परिणामों के बारे में सोचतें  हैं।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news