रिंकू शर्मा के सभी हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी : आलोक कुमार
नई दिल्ली IMN : बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा को रविवार को दिल्ली समेत देशभर में करीब 2500 स्थानों पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल ने किया था। दिल्ली की सभा मंगोलपुरी के एस ब्लॉक चौक पर आयोजित की गई। सभा को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेन्द्रानंद सरस्वती और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत कई प्रमुख लोगों ने संबोधित किया।
आलोक कुमार ने कहा कि रिंकू शर्मा न सिर्फ हमारे बीच से गया है बल्कि हम पर एक कर्ज छोड़ गया। हम उस माता के कर्ज को चुकायेंगे और एक नहीं, हजारों ऐसे बजरंगी उस परिवार की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने एस ब्लॉक चौक का नामकरण रिंकू शर्मा चौक करने की मांग की। उन्होंने शासन औऱ प्रशासन से मांग की कि रिंकू के सभी हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और 30 दिन के अन्दर उनको कोर्ट में चालान पेश किया जाए।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करके 6 माह में फांसी पर लटकाया जाए। आलोक कुमार ने कहा कि यह मामला ऐसा नहीं है कि जिसको छोड़ा सके क्योंकि अब तक अनेक हिंदुओं की हत्याएं जेहादियों ने की हैं। संत समिति के महामंत्री जितेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि पुलिस ने अगर ठीक से भूमिका निभाई होती तो मुजफ्फरनगर नहीं होता। दिल्ली पुलिस को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हिंदू समाज सहिष्णु तो है लेकिन भीरू नहीं है।
दिल्ली आर्य समाज प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य ने कहा कि पुलिस को समझना चाहिए कि ख्याला और विकासपुरी, उन सभी घटनाओं में संज्ञान लिया होता तो रिंकू शर्मा आज हमारे बीच होता। महन्त नवल किशोर दास ने कहा कि कानून के रक्षक हमारे बच्चों की रक्षा क्यों नहीं कर पाये, यह बहुत बड़ा विचारणीय बिन्दु है। विहिप दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि हम रिंकू शर्मा के परिवार के साथ सदैव खड़े हैं और हर प्रकार की सहायता और समर्थन हम देते रहेंगे
बजरंग दल के प्रांत संयोजक भारत बत्रा ने कहा कि यदि जय श्रीराम उद्घोष से किसी के कान से खून निकलता है तो निकले। हम और तेजी के साथ बोलेंगे- जय श्री राम। रिंकू शर्मा की मां ने भावुक होकर बोला कि जय श्रीराम, मेरा बच्चा राम था और राम की तरह वीरता और जय श्रीराम बोलते हुए गया, मुझे इस बात का गर्व है। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने बताया कि रिंकू शर्मा को देशभर में 2500 प्रमुख स्थानों पर श्रद्धांजलि दी गई।
हत्यारों को फांसी पर लटकाओ
श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में उपस्थित लोग जय श्रीराम, भारत माता की जय, रिंकू शर्मा अमर रहे, अमर रहे और हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो ऐसे अनेक नारे लगातार लगते रहे और जनाक्रोश के समक्ष मंच से अनेक बार शांति की अपील होती रही लेकिन आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था।