19.9 C
Ratlām

जयपुर : नई पीढ़ी को किताबों में पढ़ने को भी नहीं मिलेगा पाकिस्तान: इंद्रेश कुमार

चीन पाकिस्तान को खाने के लिए बैठा हैं लेकिन भारत चीन को पाकिस्तान खाने नहीं देगा। चीन को हमेशा दुनिया पर कब्जा करने वाला देश माना गया हैं।

जयपुर : नई पीढ़ी को किताबों में पढ़ने को भी नहीं मिलेगा पाकिस्तान: इंद्रेश कुमार

जयपुर IMN : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा हैं कि कुछ सालों बाद आने वाले नक्शों और किताबों में पाकिस्तान का जिक्र नहीं होगा। पाकिस्तान ने अपनी नियति तय कर ली हैं। आज पाकिस्तान टूटने की कगार पर खड़ा है। इंद्रेश कुमार रविवार को हिमालय परिवार और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच समेत विभिन्न संगठनों के राजपूत सभा भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान को खाने के लिए बैठा हैं लेकिन भारत चीन को पाकिस्तान खाने नहीं देगा। चीन को हमेशा दुनिया पर कब्जा करने वाला देश माना गया हैं। ना कैलाश मानसरोवर उसका था और ना हैं। उन्होने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि चीन को डोकलाम और एल ए से हटने पर मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि खुदा रूपी राम और राम रूपी खुदा के अयोध्या में बनने वाले मंदिर में सभी देश, सभ्यता और धर्मों के लोग आ सकेंगे, लेकिन हिन्दुस्तान में एक भी मस्जिद ऐसी नही हैं जिसमें मुसलमानो के 72 फिरके जाकर नमाज अदा कर सके। ऐसे में 5 एकड़ में बनने वाली उस मस्जिद को तो सभी 72 फिरकों के लिए खोल देना चाहिए।

इंद्रेश कुमार ने चीन को लेकर राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवालों पर उन्हें झूठा करार दिया तो वहीं धर्मांतरण समेत कई मुद्दों की जमकर खिलाफत की। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएए का कानून आया तो मुसलमानों को कुछ लोगों ने भडक़ाया और कहा कि ये नागरिकता का वेरिफिकेशन हैं, जबकि ऐसा नही हैं। ये किसी की नागरिकता छिनने के लिए नहीं है, बल्कि जिन पर जुल्म हैं उन्हे नागरिकता देने का कानून हैं। पाकिस्तान में भयंकर जुल्म हैं, लेकिन किसी ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध देशों ने उस धर्म के लोगों के लिए अपने दरवाजे नही खोले।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news