INDIAMIX
Voice of Democracy

विवाह के शुभ मुहूर्त : सालभर में मई में होंगी सबसे ज्यादा शादियां, जानिए २०२१ के शुभ मुहूर्त

विवाह के लिए फरवरी माह में वैसे तो कोई मुहूर्त नहीं है, लेकिन इसी महीने में वसंत पंचमी आती है

विवाह के शुभ मुहूर्त : सालभर में मई में होंगी सबसे ज्यादा शादियां, जानिए २०२१ के शुभ मुहूर्त

ज्योतिष / धर्म : साल २०२१ का पहला महीना यानी जनवरी बीत रहा है। हर कोई इस नए कलेंडर वर्ष में नई शुरुआत करने जा रहा है। जो शुभ कार्य २०२० में नहीं हो सके, वो नए साल २०२१ में किए जाएंगें इस बर्ष में विवाह के बहुत शुभ मुहूर्त है, इन सभी मुहूर्त के बारे में जानते है ।

फरवरी २०२१:-  विवाह के लिए फरवरी माह में वैसे तो कोई मुहूर्त नहीं है, लेकिन इसी महीने में वसंत पंचमी आती है और कहा जाता है कि इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इस वर्ष वसंत पंचमी १६ फरवरी को है ।

अप्रेल माह:- विवाह के लिए अप्रैल माह में ०८ शुभ दिन हैं। ये शुभ तारीखें हैं २२, २४, २५, २६, २७, २८, २९ और ३० अप्रैल ।

मई २०२१:- साल में सबसे ज्यादा शादियां मई में होंगी। कुल २० मुहूर्त हैं, जिनकी तारीखें हैं ०१, ०२, ०७, ०८, ०९, ११, १३, १४, १९, २०, २१, २२, २३, २४, २५, २६, २७, २८, २९ और ३० मई ।

जून २०२१ :- विवाह मुहूर्तों के लिए १२ शुभ दिन हैं। ये हैं -जून माह में ०३, ०४, ०५, १६,१८, १९, २०, २१, २२, २३, २४, २६ और २९ जून ।

जुलाई २०२१:- शादी-ब्याह के लिए ०५ दिन शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। ये तारीखें हैं ०१, ०२, ०७, १३ और १५ जुलाई ।

नवंबर २०२१ :- विवाह के लिए ०३ माह के लंबे अंतराल के बाद ०९ शुभ मुहूर्त आएंगे। ये तारीखे हैं १५, १६, २०, २१, २२, २७, २८, २९ और ३० नवंबर ।

दिसंबर २०२१:-  विवाह के लिए ०१, ०२, ०६, ०७, ११, १२ और १३ तारीख शुभ है ।

पं. तरुण द्विवेदी
9907744449

Leave A Reply

Your email address will not be published.