30.9 C
Ratlām

रतलाम : धन्य हुई धरा, श्री नर्मदानन्द जी के आगमन पर लगे जय गुरुदेव के उदघोष

निकली भव्य सनातन ध्वज यात्रा, श्री श्री 1008 नर्मदानन्द बाप जी महाराज की 12 ज्योतिर्लिंग पदयात्रा के बाद प्रथम नगर आगमन पर निकली भव्य यात्रा, 2 किलोमीटर लम्बा रहा भक्तों का काफिला, हजारों की संख्या में थे गुरु भक्त, 200 से अधिक स्थानों पर हुआ पूज्य गुरुजी का अभिनन्दन

रतलाम : धन्य हुई धरा, श्री नर्मदानन्द जी के आगमन पर लगे जय गुरुदेव के उदघोष

रतलाम IMN, जय गुरुदेव, नर्मदानन्द जी महाराज की जय आदि उदघोष के साथ आज रतलाम नगर की धरती व नागरिक दोनों धन्य हो गए। 2 किलोमीटर लम्बा भक्तों का काफ़िला जहाँ से गुजरा वहाँ पर माहौल सनातन से सरोबार हो गया।
नगर में आज श्री नित्यानन्द आश्रम के गुरुदेव श्री श्री  1008 श्री नर्मदानन्द बाप जी महाराज का 12 ज्योतिर्लिंगों की राष्ट्रधर्म विजय पद यात्रा पूर्ण कर रतलाम आगमन पर चल समारोह के रूप में भव्य स्वागत हुआ। बाप जी प्रातः रतलाम में प्रवेश करते समय बिलपांक स्थित श्री विरुपाक्ष महादेव मंदिर में पूजन अभिषेक करने रुके जिसके बाद वे नगर में ध्वज यात्रा के प्रारम्भ स्थल शास्त्री नगर के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहाँ से यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई सागोद रोड़ के चम्पा विहार में समाप्त हुई। भक्तों ने बापजी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

रतलाम : धन्य हुई धरा, श्री नर्मदानन्द जी के आगमन पर लगे जय गुरुदेव के उदघोष

सागोद रोड़ स्थित श्री नित्यानन्द आश्रम पर विशाल भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। नर्मदानन्द जी महाराज के दर्शन को हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। यात्रा के सम्पूर्ण मार्ग में 200 से अधिक स्वागत मंच थे। वहिं यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ धर्म ध्वजा हाथ मे लिए घुड़सवार तथा नाचने वाला ऊँट आकर्षण का केंद्र रहे। शौभा यात्रा का राजनीतिक दल में भाजपा के साथ ही काँग्रेस ने भी मंच लगाकर स्वागत किया।

धर्म ध्वजा की झलकियाँ

आयोजन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए अलग-अलग समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई, इनमें अर्थ समिति, प्रचार-प्रसार समिति,यात्रा मार्ग समिति,, मंच संचालन एवं मंच संचालन एवं पांडाल व्यवस्था समिति, अतिथि सत्कार एवं निमंत्रण समिति, महिला समित शामिल हैं। पुरे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था सम्भाले रहा।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news