INDIAMIX
Voice of Democracy

कोलकाता : सचिवालय घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल माकपा कार्यकर्ता की मौत

माकपा की ओर से पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। माकपा नेता फुआद हलीम ने कहा कि…

कोलकाता : सचिवालय घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल माकपा कार्यकर्ता की मौत

कोलकाता IMN : गत 11 फरवरी को राज्य सचिवालय नवान्न अभियान के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हुए माकपा के एक कार्यकर्ता ने आखिरकार दम तोड़ दिया है। मृतक की पहचान 31 वर्षीय मइदुल इस्लाम मिदा के तौर पर हुई है।

घटना वाले दिन उनपर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हुआ था। इस्लाम जमीन पर गिरे हुए थे और पुलिस वाले लात घुसा डंडे से उन्हें बर्बर तरीके से पीट रहे थे। घटना के बाद उन्हें एक गैरसरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली है।

माकपा की ओर से पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। माकपा नेता फुआद हलीम ने कहा कि इस मामले में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद ही सबकुछ साफ हो सकेगा। मइदुल मूल रूप से बांकुड़ा के लोकल कमेटी के सदस्य थे। हलीम ने कहा कि पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज की वजह से ही उनकी मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.