INDIAMIX
Voice of Democracy

जयपुर : ट्रैफिक पुलिस की सूझबूझ से टला बहुत बड़ा हादसा

एक ट्रक चालक को पकड़ा जोकि दारू के नशे में दूत था उसने इतनी दारु पी रखी थी कि उसको ट्रक से उतरने में भी करीबन 10:15 मिनट लगे

जयपुर : ट्रैफिक पुलिस की सूझबूझ से टला बहुत बड़ा हादसा

जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में बहुत बड़ा हादसा टला तहसील पुलिस के एएसआई नवल किशोरजी एवं उनकी टीम ने ट्रांसफर नगर पर एक ट्रक चालक को पकड़ा जोकि दारू के नशे में दूत था उसने इतनी दारु पी रखी थी कि उसको ट्रक से उतरने में भी करीबन 10:15 मिनट लगे और नवल किशोर जी ने कोई ड्राइवर को ट्रांसपोर्ट नगर थाने की चेतक को सौंप दिया गया

उसको चेतक में भी बैठाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी अगर ट्रैफिक के नवल किशोर जी हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह जी एवं उनकी टीम ने एक ही योग्य कार्य किया जिसको देखते हुए पब्लिक ने भी सराहना की एक बहुत बड़ा हादसा टला बात करने पर पता चला यह ड्राइवर अजमेर रोड की तरफ जाना चाह रहा था लेकिन ड्राइवर ने अधिक मात्रा में दारु का सेवन कर रखा था

Leave A Reply

Your email address will not be published.