विद्याधर नगर में वारदात 16 वर्षीय बेटी शाम को घर लौटी तब पता चला, सीकर रोड से पति को लिया हिरासत में
जयपुर IMN : विद्यानगर में चरित्र पर संदेह करते हुए एक व्यक्ति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी इसके बाद आरोपी ने रविवार दोपहर को अपने बेटे को फोन कर कहा कि आज मैंने तेरी मां को मार दिया। रविवार शाम बेटी को गलौटी चौक वारदात का पता चला। हत्या की शिकार 48 वर्षीय रेखा बोलते आगरा हाल विद्याधरनगर निवासी हरकेश की पत्नी थी।
एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर ने बताया कि हरिकेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। दोनों में झगड़ा होता रहता था। उसका बड़ा बेटा संदीप अलग रहता था। जबकि 20 दिन पहले ही माता-पिता के झगड़े से परेशान हो छोटा बेटा राहुल भी अलग रहने लगा था। पति पत्नी अपनी शोले बरसी बेटी प्रिया के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। हरिकेश टैक्सी कार चलाता था और दिव्यांग भी है।रविवार को उसकी बेटी बाजार गई थी दोपहर करीब 12:30 बजे हरकेश भी घर से चला गया था शाम 4:00 बजे बेटी गलौटी तो रेखा का गला एक कपड़े से कसकर बांधा था और अचेत पड़ी थी।
भाई को फोन कर बुलाया
प्रिया ने मां को अच्छे देखकर बड़े भाई राहुल को फोन कर घर पर बुलाया दोनों बहन भाई अपनी मां को कांवटिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस ने पड़ताल कर आरोपी हरकेश को सीकर रोड से पकड़ा और रात तक उससे पूछताछ की जा रही थी।विद्याधर नगर एसएचओ वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में टीम हरकेश से पूछताछ करके उसके परिजन व पड़ोसियों से तस्दीक कर रही है हरकेश आगरा का रहने वाला है और जयपुर में पुराना विद्याधर नगर रहता है