संदिग्ध की तलाश की फुटेज के आधार पर भीड़ भाड़ में एक युवक महिला के पर्स की तरफ था जहां करता दिखाई दिया।

जयपुर IMN : कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के बैग से पर्स चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला सीएम सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारी की पत्नी है।लेट तक जाती ना इस संबंध में 20 फरवरी को सुबेसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जिसमें बताया था कि 18 फरवरी को उसकी पत्नी खजाने वालों का रास्ता में कपड़े खरीदने गई थी वहां किसी बदमाश ने उसके बैग से पर्स चुरा लिया। जिसमें 6 हजार,आधार, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड थे। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल मुजीब लोहारो का खुर्रा, खुमरोका मोहल्ला रामगंज का रहने वाला है।
पुलिस ने घटनास्थल के फुटेजनिकाल कर आसपास संदिग्ध की तलाश की फुटेज के आधार पर भीड़ भाड़ में एक युवक महिला के पर्स की तरफ था जहां करता दिखाई दिया। जिसमें पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल लिया पुलिस ने आरोपी से ₹4000 सामान बरामद किया है पुलिस अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



