जयपुर शहर के नाहरगढ़ थाना इलाके मैं गोविंद राव जी का रास्ता स्थित खंडेलवाल फलोरमिल की मशीन में फसने से एक बालक की मौत सूचना मिलने पर फ्लोर मिल के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई।
जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ जयपुर शहर में रविवार शाम को आटा पीसने की मशीन के रोलर मैं फसने से एक बाल मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना नाहरगढ़ थाना इलाके मैं चांदपुर बाजार क्षेत्र गोविंदरावजी का रास्ता खंडेलवाल फ्लोर फ्लोर मिल पर हुई घटना का पता चलने पर किशन पूर्व विधायक अमीन काजी नारगढ़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे वहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई करीब 1 घंटे तक बच्चे के शव को आटा पीसने की मशीन से निकालने के प्रयास जारी थे घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़ नारगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक हादसे में मारे गए बच्चे का नाम अमित बताया जा रहा है उसकी उम्र करीब 14 साल थी वह पिछले काफी वक्त से खंडेलवाल फ्लावर मील पर आटा पीसने का काम करता था यह हादसा करीबन 5:00 बजे हुआ प्रारंभिक बातचीत में सामने आया है कि दुकान पर आटा पीसने की मशीन चालू थी रोलर तेजी से घूम रहा था.
अमित एक पट्टी पर चढ़कर मशीन पर रखा आटे का कट्टा उतार रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और रोलर पर गिरा जिससे उसका धर्म तेजी से 9 केले कांटे पर बैठे पर रोलर में घुस गया उसके हाथ और पैरों में मशीन से बाहर रह गए। जिस से मशीन बंद हो गई। तब हल्ला मचाने पर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस को सूचना दी गई.
एक तरफ जहाँ राज्य व केंद्र सरकार 14 वर्ष तक के बच्चों को पढ़ाने-लिखाने व उनका जीवन संवारने के दावे के साथ विभिन्न योजनाये चलाने का दावा करती है, बाल मजदूरी के विरुद्ध कानून का पालन करवाने का दंभ भरती हैं, वही दूसरी और ऐसी घटनाये लगातार इन दावों की पोल खोलती है.