INDIAMIX
Voice of Democracy

जयपुर : चलती कार में लगी आग ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया हादसा

कार मध्य मार्ग मानसरोवर निवासी चेतन जैन चला रहा थानारगढ़ में सवारियों को सिंधी कैंप छोड़ने जा रहा था तभी सरगा सूली के पास इंजन में धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया

जयपुर : चलती कार में लगी आग ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया हादसा

जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ जयपुर कोतवाली थाना इलाके में तीन पुलिया के पास शुक्रवार रात अचानक चलती कार में आग लग गई ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए कार साइड में रोकी और सवारियों को नीचे उतारा सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया

जयपुर : चलती कार में लगी आग ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया हादसा

पुलिस ने बताया कि कार मध्य मार्ग मानसरोवर निवासी चेतन जैन चला रहा थानारगढ़ में सवारियों को सिंधी कैंप छोड़ने जा रहा था तभी सरगा सूली के पास इंजन में धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।उसने तुरंत कार रोकी और सवारियों को नीचे उतारा आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.