
जयपुर: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के सभी ठिकानों पर आयकर छापेमारी समाप्त हो गई है. आयकर छापेमारी चौथे दिन में समाप्त हुई. जब्त स्वर्णाभूषण बढ़ कर 2,150 ग्राम पहुंचे. 2 करोड़ से अधिक इन आभूषणों का मूल्य आंका जा रहा है.130 करोड़ की आय में गड़बड़ी पकड़ने का आयकर अधिकारियों का दावा है. आय में कमी के लिए बच्चों को डिस्काउंट, रिफंड और छूट का दावा बताया जा रहा है. प्रमाण उपलब्ध कराने में उत्कर्ष कोचिंग के संचालक विफल रहे. गत चार साल में 130 करोड़ की आय में गड़बड़ी बताई जा रही है.
नोएडा के फिजिक्स वाला से भी किए गए करार में भी गड़बड़ी होने की आशंका बताई जा रही है. 240 करोड़ में 51% भागीदारी की डील और 12.5% भागीदारी 51 करोड़ में लिया जाना संदेह के दायरे में हैं. IPO की योजना के चलते शेष बची भागीदारी में भी फिजिक्स वाला ने रुचि दिखाई. बता दें कि आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा गुरुवार से 19 ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. आयकर छापेमारी में 10 लाख रुपए की नकदी भी जब्त हुई है. प्रॉपर्टी में किए गए निवेश व अन्य जब्त दस्तावेज की विस्तृत जांच हो रही है.
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



