INDIAMIX
Voice of Democracy

जयपुर : पूर्व मंत्री जसवंत यादव के बेटे पर जानलेवा हमला, विधायक पर लगाया हमले का आरोप

अलवर बहरोड मार्ग पर रोड के पास हुआ हमला, झूठी सहानुभूति लेने के लिए दुर्घटना को हमला बता रहे- विधायक बलजीत यादव

जयपुर : पूर्व मंत्री जसवंत यादव के बेटे पर जानलेवा हमला, विधायक पर लगाया हमले का आरोप

जयपुर/IMMN, पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव के बेटे और बहरोड से भाजपा प्रत्याशी रहे मोहित यादव पर रविवार को अलवर बहरोड मार्ग पर रोड के पास हमला हो गया।
गाड़ी को टक्कर मारने के बाद हमला किया गया।

हमले में मोहित के हाथ पैर और पीठ पर चोट आई जिसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उनको उपचार के लिए छुट्टी दे दी गई । जहां से उनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हमले में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद अस्पताल में कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन पहुंचा।

मोहित और उसके पिता ने विधायक बलजीत के इशारों पर हमले का आरोप लगाया वहीं विधायक बलजीत यादव ने कहा कि झूठी सहानुभूति लेने के लिए दुर्घटना को हमला बता रहे हैं वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है । एएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सड़क पर 2 गाड़ियां खड़ी है और कुछ लोग दौड़ रहे हैं जिसको हमला बार बताया जा रहा है पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ बात पाएंगे। उल्लेखनीय है कि मोहित ने 2018 में भाजपा से चुनाव लड़ा था उसके वह विधायक के बीच में पहले भी बयान बाजी हो चुकी है।
मामले में पुलिस ने कहा कि यह जांच का विषय है अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह घटना है या हमला। पुलिस के अनुसार हमलावर बिना नंबर की स्कॉर्पियो से आए थे घटना के बाद कार लेकर फरार हो गए इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

थाने के सामने आमरण अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री-

पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव उनके पुत्र मोहित यादव पर हमले के विरोध में बहरोड थाने के बाहर समर्थकों से आमरण अनशन पर बैठ गए पहले वे थाने के अंदर बैठे जिसको पुलिस ने वहां बैठने से मना कर दिया बाद में वे गेट पर बैठ गये।

यह कैसा गुंडाराज- वसुंधरा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्व कैबिनेट सांसद जसवंत यादव के पुत्र मोहित यादव पर अलवर में जानलेवा हमले की घटना को अत्यंत दुखद व निंदनीय बताया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह कैसा गुंडाराज है जहां सरेआम विपरीत विचारधारा वाले नेताओं की आवाज को दबाने काप्रयास किया जा रहा है

वही कुरुक्षेत्र के तारानगर में भी भाजपा नेता राकेश जांगिड़ परजानलेवा हमला करने पर दुखद मामला सामने आया है राज की काग्रेस सरकार से मेरा आग्रह है कि दोनों ही घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.