
न्यूज़ डेस्क/इंडियामिक्स केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाड़मेर सहित राजस्थान के 28 जगहों पर हमले से बचने के लिए मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि बुधवार को सुबह भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एयर स्ट्राइक कर दी है। इसके बाद देशवासियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। वहीं बुधवार को सबसे बड़ी मॉक ड्रिल की गई। शहर के अलग-अलग जगहों पर सायरन बजाने के साथ मॉक ड्रिल शुरू हुई। इससे पहले मंगलवार रात को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने शहर की सड़कों पर पैदल निकलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया बुधवार को जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई ।
सिविल डिफेंस के लोग पहुंचे ऑफिस, कर रहे है तैयारी। सिविल डिफेंस के लोग पहुंचे ऑफिस, कर रहे है तैयारी
मिलिट्री भी तैनात
बाड़मेर में मॉक ड्रिल के दौरान मिलिट्री भी तैनात रही। फायर कर्मियों ने जल्द से जल्द आग बुझाने और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की
बाड़मेर में मॉक ड्रिल आयोजित
कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि आज 4 बजे मॉक ड्रिल शुरू की गई इसमें सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । डाबी ने कहा- इससे प्राथमिक तौर पर जांच की गई है। लोगों से सहयोग भी मिल रहा है
बॉर्डर पर हाई अलर्ट
भारत-पाक में तनाव के बीच पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर से लगते बॉर्डर पर हाई अलर्ट है बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ ने विशेष चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। इसके अलावा बॉर्डर के पुलिस थाने भी हाई अलर्ट पर है बॉर्डर इलाके में आने वाले हर बाहरी व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है
कोई भी संदिग्ध दिखने पर ग्रामीणों को भी तत्काल सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट है। बॉर्डर थानों के पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है, उन्हें पुलिस थानों में उपस्थित रहने के साथ ही नियमित गश्त करने के निर्देश दिए गए है