17.3 C
Ratlām

जैसलमेर : जिले में शोक की लहर, पूर्व महारावल ब्रजराज सिंह का देवलोकगमन, सोनार दुर्ग का ध्वज झुकाया

जैसलमेर के पूर्व महारावल को पेट में तकलीफ होने पर पूर्व में जोधपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच करा कर पाया कि उनके लीवर में खराबी है

जैसलमेर : जिले में शोक की लहर, पूर्व महारावल ब्रजराज सिंह का देवलोकगमन, सोनार दुर्ग का ध्वज झुकाया

जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल महाराजा ब्रजराज सिंह का 52 वर्ष की आयु में सोमवार को दिल्ली में मेदांता अस्पताल में निधन हो गया गुरुवार को उनकी तबीयत खराब होने पर जोधपुर से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली शिफ्ट किया गया उनके लीवर में तकलीफ थी और जोधपुर के डॉक्टरों ने उन्हें लीवर ट्रांस प्लांट की सलाह दी थी


जैसलमेर के पूर्व महारावल को पेट में तकलीफ होने पर पूर्व में जोधपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच करा कर पाया कि उनके लीवर में खराबी है और ट्रांसप्लांट कराना आवश्यक है ।52 वर्षीय पूर्व महा रावण के परिवार में पत्नी राजेश्वरी देवी और 2 पुत्र कुंवर चेतनयराजसिंह भाटी और जनमेजयराज सिंह भाटीहै। ब्रजराज सिंह जी का जन्म 31 नवंबर1968 को जैसलमेर में हुआ बृजराज सिंह की शादी 28 जनवरी 1993 को नेपाल के महाराजा सहदेव शमशेर जंग बहादुर सिंह की पुत्री राजेश्वरी देवी के साथ हुई थी

सोनार दुर्ग का झंडा झुकाया, जिले में शोक की लहर


महाराव बृजराज सिंह के निर्धन का दुखद समाचार सुनते ही जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनगरा दुर्ग के झंडे को झुकाया गया वहीं उनके निधन की खबर जिले भर में शोक की लहर है जैसलमेर वासियों की ओर से पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए तो प्रकट किया जा रहा है

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news