‘आपको बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए…’ BJP नेता ने सलमान खान को क्यों दी नसीहत?
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अब भी फरार हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.माना जा रहा है कि सलमान खान से करीबी के चलते बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है. इस बीच पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है.
बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि काला हिरण को बिश्नोई समाज देवता मानता है, उसकी पूजा करता है और आपने उसका शिकार किया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुईं.उन्होंने आगे लिखा कि बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए.दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लंबे वक्त से सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने 2 बार सलमान खान की रेकी की थी, जिसमें से पहली रेकी रेडी फिल्म के दौरान की थी. वहीं दूसरी बार पनवेल के फार्म हाउस की रेकी की गई थी. इलके अलावा, लॉरेंस गैंग ने तीसरी बार में सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई.
सलमान पर लॉरेंस का कबूलनामा इस बीच आज तक के पास लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा भी है, जिसमें उसने NIA के सामने कबूल किया था की बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उसकी हिट लिस्ट में है. बिश्नोई ने NIA के सामने कबूला था की 1998 में सलमान खान ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था. काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है. यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को मौत के घाट उतारना चाहता है.लॉरेंस ने अपने सबसे करीबी दोस्त और शूटर संपत नेहरा को सलमान खान ने मुंबई के घर की रेकी करने के लिए सबसे पहले भेजा था लेकिन संपत नेहरा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लॉरेंस बिश्नोई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरह अपना गैंग खड़ा कर चुका है.NIA चार्जशीट में खुलासा किया है की लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग कई राज्यों में फैला है जिसके पास 700 से ज्यादा शूटर हैं. NIA ने दावा किया है की बिश्नोई और उसका गैंग ठीक उसी तरह आगे बढ़ रहा है जैसे 1990 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने अपना गैंग बढ़ाया और फैलाया था.
क्या है काला हिरण केस?
1998 में जोधपुर में ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ शिकार पर गए थे. 27-28 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया गया. जिसका इल्जाम सलमान खान पर लगा.इसके बाद 1 अक्टूबर 1998 की रात को भी जोधपुर के कांकाणी गांव में रात के करीब 2 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा दो काले हिरणों का शिकार किया गया है. गांववालों ने एक जिप्सी को वहां से भागते देखा.12 अक्टूबर 1998 को इस मामले में पहली बार सलमान खान की गिरफ्तारी हुई थी. पांच दिन जेल में रहने के बाद 17 अक्टूबर 1998 को सलमान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हो गए थे.5 अप्रैल 2018 को काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सज़ा सुनाई गई थी. 7 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई थी और वो उसी दिन रिहा हो गए थे.