उत्तरप्रदेश के इंटरनेशनल बोर्डर पर स्थित सेंसेटिव जिले महाराजगंज में एक 12 वर्ष की बालिका के साथ घटी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना स्थानीय स्तर पर लोगों को उद्वेलित रही है, गोरखपुर के नजदीक होने के कारण इस घटना को लेकर राजनितिक धड़े मुख्यमंत्री की जवाबदेही मानतें हुये सख्त कार्यवाही की मांग कर रहें हैं.

महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खालिकगढ़ गांव के पास के जंगल में मंगलवार की सुबह 12 वर्षीय बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। बालिका खालिकगढ़ गांव के बैरहवा टोला की निवासी थी। जो कि सोमवार की शाम पांच बजे से लापता थी। बालिका के परिवार वाले उसकी खोजबीन में जुटे थे। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आशंका जताई जा रही है कि बालिका का रेप करने के बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई है।
घटना पर नजर डालें तो, सोमवार की शाम बालिका अपने छोटी बहन के साथ पास के जंगल से घास काटने गई थी। तभी कुछ अंजान व्यक्ति बालिका को खींच कर जंगल में ले गए। यह देख उस बालिका की छोटी बहन बदहवास अवस्था में अपने घर आई और यह बात अपने घर वालों को बताई। बालिका के घर वाले उसकी तलाश में जुट गए। देर शाम जंगल के एक स्थान पर बालिका की चप्पल व साइकिल मिली। फिर सूचना पुलिस को दी गई। तड़के सुबह फिर ग्रामीण बालिका की तलाश में जुटे तो झाड़ियों में बालिका का शव बरामद हुआ।
इस संबंध में महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का कहना है कि बालिका का का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया गलत नियत से हत्या करने का प्रतीत हो रहा।