30.9 C
Ratlām

अलीगढ : सीएचसी छर्रा के ग्राम सिहवाली में आज सास बहू सम्मेलन का आयोजन

जनसंख्या काबू करने में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आने पर विभाग बेटा-बहू व सास कार्यक्रम करेगा

अलीगढ : सीएचसी छर्रा के ग्राम सिहवाली में आज सास बहू सम्मेलन का आयोजन

इंडियामिक्स / छर्रा / रजत कुमार जिला अलीगढ़ के सीएचसी छर्रा के ग्राम सिहवाली में आज सास बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत सांस-बहू सम्मेलन बेटों के साथ, सिहावली उपकेन्द्र स्तर पर आशाओं के माध्यम से सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है।


आबादी रोकने का जिम्मा अब बेटा-बहू पर ही नहीं होगा, बल्कि सास भी सहभागिता निभाएंगीं। दंपती के साथ घर की बुजुर्ग महिला भी संग बैठेंगीं। जनसंख्या नियत्रंण के लिए स्वास्थ्य विभाग की यह अनूठी पहल गुरुवार से शुरू होगी। परिवार कल्याण के बारे में जानकारी के अलावा पहले से जुड़े दंपती अनुभव भी साझा करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से होगी।


जनसंख्या काबू करने में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आने पर विभाग बेटा-बहू व सास कार्यक्रम करेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत सांस-बहू सम्मेलन बेटों के साथ, का आयोजन किया जाएगा। इनकी शुरुआत सोमवार को हो गई। यह सिलसिला 20 अक्तूबर तक चलेगा।
यूपी में परिवार नियोजन को प्रभावी बनाने को इस बार एक नया प्रयोग किया गया है। अभी तक सास-बहू सम्मेलन होते थे। अब इन सम्मेलनों में सास-बहू संग बेटे भी आएंगे। बेटे सबके सामने अपनी मां और पत्नी की खूबियां गिनाएंगे। अपने गृहस्थ जीवन के अनुभव सुनाएंगे। फिर उन्हें गुब्बारों के जरिए खेल खिलाए जाएंगे। इन्हीं खेलों के जरिए विशेषज्ञ उन्हें परिवार नियोजन के गुर सिखाएंगे इसके साथ ही शगुन किट भी देंगे।


जिसमें मुख्य रूप से रफीक जी ने फीता काट कर उद्घाटन किया एवं डॉ विशाल जी सी एच ओ सीएचसी छर्रा , संजीव जी डीसीपीएम और ए एन एम उर्मिला जी और आशा सिहाबली उपकेंद्र राम बेटी और सर्वेश और गीता उपस्थित रहे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news