अगर आप 15 हजार के आसपास या फिर इससे कम कीमत वाले स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो जानिए आपके क्या अच्छे विकल्प मौजूद हैं.
नई दिल्ली: इंडियामिक्स न्यूज़ जब से चीन और भारत के बीच सीमा विवाद बढ़ा है, लोग चाइनीज फोन का बहिष्कार करने लगे हैं. कम कीमत में अच्छे फीचर की वजह से चाइनीज फोन ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है. लेकिन ऐसा भी नहीं है, तो बजट सेगमेंट में अच्छे नॉन चाइनीज फोन मौजूद नहीं है. अगर आप 15 हजार के आसपास या फिर इससे कम कीमत वाले स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो जानिए आपके क्या अच्छे विकल्प मौजूद हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एम 21
15 हजार रुपये के आसपास के रेंज में सैमसंग का यह फोन यूजर के लिए एक विकल्प हो सकता है. इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर रन करता है. फोन दो वैरियंट में उपलब्ध है- 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी वैरियंट. इसमें ऑक्टा कोर एग्जिनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. बात कैमरा की करें, तो फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके साथ रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है. फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और 15 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. 4 जीबी रैम वैरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम वैरियंट की कीमत 15,999 रुपये है. अलग अलग साइट पर इसकी कीमत भिन्न हो सकती है.
नोकिया 8.1
एचएमडी ग्लोबल ने जब भारत नोकिया के इस फोन को लॉन्च किया था, तो इसकी कीमत 26,999 रुपये थी, लेकिन अब इस फोन की कीमत काफी कम हो गई है. इसका 4 जीबी रैम वैरियंट कुछ साइट्स पर 15 हजार के आसपास में उपलबध है. इस फोन में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2244 पिक्सल है. फोन में 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर रन करता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें Zeiss ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किया गया है. इनमें से एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है. इसकी खास बात यह है कि इसमें बोथी इफेक्ट दिया है जिसकी मदद से रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से एक साथ फोटो क्लिक की जा सकती है. इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 3500 एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
एलजी डब्ल्यू 30 प्रो
यूजर के लिए एलजी का यह फोन भी एक ऑप्शन हो सकता है. डुअल-सिम एलजी डब्ल्यू30 प्रो में 6.21 इंच का एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. बात कैमरे की करें, तो फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है- इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, वहीं सेकेंडरी कैमरी भी 13 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4050 एमएएच की है. इसकी कीमत 14,000 रुपये के आसपास है.
सैमसंग एम 11
अगर आपका बजट 10 हजार के आसपास है, तो हाल ही लॉन्च हुए सैमसंग का एम11 भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये है. इस फोन में 6.4 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.
सैमसंग गैलेक्सी एम 01
5.7 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 8999 रुपये है. इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है.स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर चलाता है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें रियर पर डुअल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. आपको बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है. फोन में 4000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है.
नोटः अलग-अलग ऑनलाइन साइट पर फोन की कीमत भिन्न हो सकती है. खरीदने से पहले प्राइस को जरूर कंपेयर कर लें.