30 नवंबर को दाहोद जलोद लिमखेड़ा फतेपुरा और धनपुर तहसील के गांवों में भारत संकल्प यात्रा यात्रा निकालेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के नेतृत्व में 15 नवंबर से शुरू हुई ‘जनजातीय गौरव दिवस’ रथयात्रा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाकर वंचित लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के संकल्प के साथ पूरे गांवों में घूम रही है। सरकार हर दरवाजे तक. उस समय, ग्रामीण लोगों तक “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के जागरूकता संदेश और लाभों को फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
दाहोद तहसील के दशला और वडबारा, झालोद तहसील के राजपुर और कोंकसाकेसर, धनपुर तहसील के भानपुर और काकड़खिला, लिमखेड़ा तहसील के पाड़ा और नानिवासवानी और फतेपुरा तहसील के जलाई और भिचोर का आयोजन किया जाएगा
दाहोद जिले में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री नायब जिला विकास अधिकारी श्री, तहसील स्तर पर संकल्प यात्रा के समन्वयन की निगरानी एवं तहसील विकास अधिकारी एवं मामलतदार संबंधित अन्य सभी कार्यों का समन्वयन एक दूसरे के साथ किया जा रहा है। जिले के सभी ग्राम पंचायतों को कवर करने वाली इस यात्रा में रथ अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार घूम रहे हैं और विकास भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के अंदरूनी इलाकों में लोगों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है। जिससे लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित हों
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



