करीब 1 घंटे बाद निकाल सके मजदूर के शव को बाहर, हादसे का शिकार बिहार निवासी रामबाबू हुआ बेसमेंट खुदाई के समय काम कर रहे

जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ जयपुर सवाई मानसिंह स्कूल SMS में सोमवार दोपहर करीब 2:30 बेसमेंट की खुदाई करने के दौरान मिट्टी देने से एक मजदूर दब गया सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला SMS अस्पताल पहुंचाया जाओ उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया
कोविड-19 मिलने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया हाथ से कैसे हादसे का शिकार बिहार निवासी रामबाबू हुआ बेसमेंट खुदाई के समय काम कर रहे ओमप्रकाश और दिलीप ने बताया कि स्कूल भवन के पीछे परिषद में खुदाई का काम चल रहा है करीब 15-20 मजदूर काम कर रहे थे सोमवार दोपहर को लंच करने के बाद फिर से मिट्टी खोदने का काम शुरू किया गया

तभी मिट्टी रहने पर सभी बाहर भाग निकले बाद में पता चला कि रामबाबू मिट्टी में दब गया है बड़ी मशक्कत के बाद रामबाबू को बाहर निकाला गया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी रामबाबू ओमप्रकाश का मौसम था ओमप्रकाश ने बताया कि राम बाबू अपने बेटे के साथ बिसकरमा में ही रहते थे करीब डेढ़ माह से या काम कर रहे थे पुलिस मामले की जांच कर रही है
थाना अधिकारी गांधीनगर अरुण सिंह थानाधिकारी ने बताया परिजनों की रिपोर्ट मिलने पर ठेकेदार अभिनंदन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया जाएगा कोविड-19 रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार को शव पोस्टमार्टम कराया जाएगा

प्रशासन ने गेट बंद कर दिया बदसलूकी की
घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने गेट बंद कर दिया मीडिया कर्मियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गेट पर खड़े कर्मचारियों ने बदसलूकी की यात्रा की मामले की जानकारी लेने आए जिला प्रशासन के अधिकारी कोविड-19 रोक दिया गया
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



