पाक एयरफोर्स के पूर्व चीफ ने खुद माना, बताया भारत ने कैसे मारा, भारत का हमला कितना खतरनाक था

न्यूज़ डेस्क/इंडियामिक्स पाकिस्तान के एक पूर्व वायुसेना प्रमुख ने स्वीकार किया कि भारत ने हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान उनके एक बेशकीमती AWACS विमान को नष्ट कर दिया था। कराची के पास भोलारी एयरबेस पर स्ट्राइक दौरान ब्रह्मोस मिसाइल ने अवाक्स को निशाना बनाया था।
पाकिस्तान को बड़ा झटका
पाकिस्तानी अवाक्स को भोलारी एयरबेस पर ऑपरेशन के दौरान नष्ट किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों के हमले में कराची के पास स्थित भोलारी एयरबेस को नुकसान पहुंचा है। भारतीय रक्षा अधिकारियों और मैक्सार टेक्नोलॉजीज से जारी सैटेलाइट तस्वीरों से भी इसकी पुष्टि हुई है। AWACS एक मोबाइल, लंबी दूरी का रेडार निगरानी और नियंत्रण केंद्र है, जो पाकिस्तान के वायु रक्षा नेटवर्क में अहम भूमिका निभाता है। यह एरीए रेडार सिस्टम से लैस है, जो आसमान में उड़ते हुए हवा और जमीन दोनों पर नजर रख सकता है।
ब्रह्मोस मिसाइल ने AWACS को किया तबाह
मसूद अख्तर ने इंटरव्यू के दौरान कहा, उन्होंने एक के बाद एक चार ब्रह्मोस मिसाइल दागी। मेरी कुछ लोगों से बात हुई, ‘उन्होंने बताया कि उस (भोलारी) एयरबेस के ऊपर उन्होंने चार मिसाइल दागे। (पाकिस्तानी) पायलट जहाजों को बचाने के लिए भागे, लेकिन मिसाइल आते जा रहे थे। दुर्भाग्य से चौथी मिसाइल भोलारी (एयरबेस) में हैंगर में आकर लगी, जहां हमारा AWACS खड़ा था, जो डैमेज हो गया।’
पाकिस्तान के कई जवान भी मरे
एयरमार्शल मसूद अख्तर ने बताया कि इस हमले में पाकिस्तानी एयरफोर्स के जवान भी मारे गए थे। हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी होने से इनकार किया कि भारत ने जिस मिसाइल से हमला किया वह सतह से सतह में मार करने वाली थी या हवा से सतह में मार करने वाली थी। रिपोर्टों के अनुसार, भोलारी एयरबेस पाकिस्तान का सबसे नया एयरबेस है। इसका उद्घाटन दिसंबर 2017 में हुआ था और यह देश के सबसे आधुनिक मुख्य परिचालन ठिकानों में से एक है। साल 2020 में पाकिस्तान ने यहां चीन के साथ ‘शाहीन IX’ नामक एक बड़ा हवाई अभ्यास किया था। अवाक्स विमानों के अलावा यहां जेएफ-17 थंडर और एफ-16 फाइटिंग फाल्कन के स्काड्रन भी हैं।