हाई डायबिटीक मरीजों को अब चपेटे में ले रहा है ब्लैक फंगस

MP के जबलपुर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कालेज में दो महीने में मिले 6 नए मरीज

हाई डायबिटीक मरीजों को अब चपेटे में ले रहा है ब्लैक फंगस 2

जबलपुर: कोरोना संक्रमण के समय कहर बन के बरपा ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस ) अब हाई डायबिटिक मरीजों को अपना शिकार बना रहा है। पीपुल्स समाचार की रिपोर्ट के अनुसार जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में पिछले दो महीने में ब्लैक फंगस के  6 नए मामले सामने आये है। ब्लैक फंगसके इन नए मामलों  में 16 साल की बच्ची से लेकर 60 वर्ष बुजुर्ग तक शामिल हैं।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. कविता सचदेव का कहना है कि कोरोना के बाद जनवरी 2023 से अप्रैल तक इसके केस नहीं थे लेकिन मई 2023 से ब्लैक फंगस के नए मामले मिलने शुरू हुए। डॉ. सचदेवा ने बताया कोरोनाकाल में इस रोग की गति और गंभीरता कम थी, लेकिन अब नए मरीजों में यह मात्र 15 दिन में पूरे चेहरे में फैलना शुरू हो जाता है। यह अब में ज्यादा देखने को मिल रहा है मने अगर पीड़ित का शुगर लेवल 300 से अधिक है तो उसे अधिक खतरा है। अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए।

Related posts

मोहन यादव से शिवराज सिंह की तुलना कितनी तर्कसंगत और मोहन रिमोट न बन जाये

कांग्रेस ने जारी की 88 उम्मीदवारो की नई लिस्ट, रतलाम शहर से पारस सकलेचा, ग्रामीण से लक्ष्मण डिंडोर और जावरा से हिम्मत श्रीमाल को मौका

MP Assembly Election : इस बार कौन कौन हो सकते हैं भाजपा से शिवराज सिंह के विकल्प

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More