25 C
Ratlām

देवास – हाटपीपल्या विधानसभा चुनाव में पार्टी को 25000 से जितना है-कैलाश विजयवर्गीय

हाटपीपल्या चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसे लेकर रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार हमारे प्रत्याशी को 25 हजार से ज्यादा वोट दिलवाकर जिताना है।

देवास - हाटपीपल्या विधानसभा चुनाव में पार्टी को 25000 से जितना है-कैलाश विजयवर्गीय

देवास । हाटपीपल्या चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसे लेकर रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार हमारे प्रत्याशी को 25 हजार से ज्यादा वोट दिलवाकर जिताना है। यह चुनाव व्यक्ति का नहीं बल्कि एक विचारधारा का चुनाव है। हमें विचारधारा के लिए काम करना है। हम सभी निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। भाजपा को जिताकर सरकार को मजबूत करना है। हमारी विचारधारा गरीब महिलाओं आमजन को मजबूत करने के लिए काम करती है।

बैठक देवास की रामाश्रय होटल के परिसर में हुई। इसमें मालवा क्षेत्र की पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कैलाश विजवर्गीय विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में चुनाव प्रभारी जीतू जिराती, सहप्रभारी इंदरसिंह परमार, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पूर्व जिला अध्यक्ष बहादुर मुकाती, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विस्तारक स्वनिल गौड़, मीडिया प्रभारी शंभु अग्रवाल अन्य उपस्थित थे।
नहीं हुआ सिंधिया का जिक्र

जिला स्तरीय पार्टी की बैठक में लगे बैनर में वर्तमान में सत्ता पर आई पार्टी के मुख्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहीं से भी जिक्र नहीं हुआ। ना ही पीछे लगे बैनर में फोटो लगाई गई। इसे लेकर चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि यह एक बड़ा संकेत है कि पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को संगठित स्तर पर महत्व नहीं दिया जा रहा है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news