धार : मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने संदला में करोड़ों रूपये के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आज जिले की बदनावर तहसील के ग्राम संदला में 2 करोड 34 लाख का लोकार्पण किया


धार इंंडियामिक्स न्यूज़ प्रदेश के औद्योगिकी नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आज जिले की बदनावर तहसील के ग्राम संदला में 2 करोड 34 लाख का लोकार्पण तथा 1 करोड 14 लाख के कार्यो का भूमिपूजन किया।

जिसमें ग्रेवल सडक मुख्यमार्ग से शम्भुपाडा मजरा, ग्रेवल सड़क पिपलीपाड से प्राथमिक विद्यालय झीझापाडा, ग्रेवल सड़क निर्माण संदला से मुक्तिधाम पुनियापाडा मजरा, सामूदायिक भवन झीझापाडा के भूमिपूजन तथा लालबाई फुलबाई माता मंदिर के पास पुलिया निर्माण, संदला से पपलीपाड के लोकापर्ण शामिल है। इस अवसर पर पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे उपस्थित थे।


श्री राजवर्धन ने श्री शारदा ज्ञान मंदिर हाई स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना , पोली नेट हाउस तथा पाईप लाइन के हितग्राहियों को लाभांवित किया। उन्होने कार्यक्रम में हाई स्कूल लगभग 99 प्रतिशत के आस पास अंक लाने वाले विद्यार्थियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होने उपस्थित आमजनो से स्वयं आगे आकर सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए कहा।

Related posts

धार: G20 के ख़ास मेहमान पधारे मांडव, किले की सुन्दरता देख मंत्रमुग्ध हुये

धार में लगेगा Asian Paints का Plant, खुलेंगे रोजगार के नये अवसर 

धार : जिले में अवैध स्प्रिट/मदिरा की निकासी ना हो इस हेतु प्रबंधक / संचालक एवं प्रभारी अधिकारियों की बैठक संपन्न