रतलाम : जावरा में अवैध मादक पदार्थ 65 ग्राम MD के साथ 04 युवक गिरफ्तार

थाना जावरा शहर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली बडी सफलता अवैध मादक पदार्थ 65 ग्राम MD के साथ 04 युवक गिरफ्तार

रतलाम/इंडियामिक्स रतलाम जिले के जावरा तहसील में नशे के कारोबार पर सख्ती करते हुए रतलाम पुलिस लगातार मुहीम चला रही थी इसी कड़ी में जावरा पुलिस ने मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक- 03.04.2024 को उपजेल के पीछे आमरोड जावरा जिला रतलाम से आरोपी नितिन पिता प्रदीपसिह मीणा उम्र 25 साल निवासी होलीथडा डग थाना डग जिला झालावाड, , नदीम पिता अब्दुल कादर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा, उमर पिता पुत्तन खाँ शेख मकसुदी उम्र 36 साल निवासी ऊंटखाना जावरा, शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श उम्र 62 साल निवासी नाना साहब का बाग जावरा, को अवैध मादक पदार्थ एमडी 65 ग्राम किमती 6 लाख 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 136/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से एमडी के स्त्रोत संबंध मे पुछताछ जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी-

  • नितिन पिता प्रदीपसिह मीणा उम्र 25 साल निवासी होलीथडा डग थाना डग जिला झालावाड,
  • नदीम पिता अब्दुल कादर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा,
  • उमर पिता पुत्तन खाँ शेख मकसुदी उम्र 36 साल निवासी ऊंटखाना जावरा,
  • शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श उम्र 62 साल निवासी नाना साहब का बाग जावरा,

जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ एमडी 65 ग्राम मय एक मोटरसायकल कुल किमती 7 लाख रुपये

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी ,प्रआर गोपाल परिहार , आरक्षक अंतिम चौधरी , आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक राजेश पवार ,आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रामप्रसाद मीणा ,आरक्षक सांवरिया पाटीदार, महिला आरक्षक अंजना सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

Related posts

सैलाना पैलेस लाज में चल रहे अनैतिक कार्यो को लेकर सैलाना वासियों ने कलेक्टर और एस.पी को दिया ज्ञापन

रतलाम : 6 लाख से अधिक की एमडी ड्रग्स के साथ 5 व्यक्ति गिरफ्तार, रतलाम पुलिस को मिली सफलता

रतलाम के ढोढर गाव के खेतो में मिली युवती की अर्धनग्न लाश, गला रेट कर हत्या की आशंका

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More