रतलाम : 6 लाख से अधिक की एमडी ड्रग्स के साथ 5 व्यक्ति गिरफ्तार, रतलाम पुलिस को मिली सफलता

A+A-
Reset

जावरा शहर पुलिस को नशे के सौदागरो को पकडने मे मिली बडी सफलता, 05 व्यक्ति गिरफ्तार, 60 ग्राम एमडी ड्रग्स कुल 06 लाख 50 हजार रुपए का मश्रुका जप्त

रतलाम : 6 लाख से अधिक की एमडी ड्रग्स के साथ 5 व्यक्ति गिरफ्तार, रतलाम पुलिस को मिली सफलता

रतलाम/इंडियामिक्स जिले में बढ रहे नशे के कारोबार पर रतलाम पुलिस नकेल कसने की कोशिशे लगातार कर रही हैं इसी कड़ी में पुलिस को बढ़ी सफलता मिली हैं. रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था । इसी तारत्मय मे ASP रतलाम राकेश खाखा व CSP जावरा दुर्गेश आर्मो , थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे उनि.रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट ( NDPC Act ) के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक- 02.04.2024 को ईदगाह के सामने आमरोड जावरा से आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसन्तीलाल परिहार उम्र 33 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर, नीलु पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार उम्र 30 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर, प्यारू मेव पिता नमीनुर मेव उम्र 57 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा, आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान उम्र 23 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा, फरीद उर्फ गोलु माडल पिता मोहम्मद साबीर खान उम्र 22 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा को अवैध मादक पदार्थ एमडी 60 ग्राम किमती 6 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया ।

उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 134/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट ( NDPC Act ) का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से एमडी के स्त्रोत संबंध मे पुछताछ जारी है । एमडी ड्रग्स परिवहन हेतु महिला रहती थी साथ ताकि पुलिस को शक न हो । महिला निलु का परिवार भी एनडीपीएस के मामलो मे मंदसोर जैल मे है बंद । कोडवर्ड मे “भाभी” लिखकर महिला निलु का मोबाईल नम्बर सेव रखते थे ।

गिरफ्तार आरोपी-

  • नीलु पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार उम्र 30 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर
  • शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसन्तीलाल परिहार उम्र 33 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर
  • प्यारू मेव पिता नमीनुर मेव उम्र 57 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा,
  • फरीद उर्फ गोलु माडल पिता मोहम्मद साबीर खान उम्र 22 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा
  • आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान उम्र 23 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा

जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ एमडी 60 ग्राम मय एक पल्सर मोटरसायकल कुल किमती 06 लाख 50 हजार रुपये

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी ,प्रआर गोपाल परिहार , आरक्षक अंतिम चौधरी , आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक राजेश पवार ,आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रामप्रसाद मीणा , महिला आरक्षक अंजना सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

Rating
5/5

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00