30.9 C
Ratlām

रतलाम : जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए 28 लोगो को जिला बदर किया

पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है

रतलाम : जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए 28 लोगो को जिला बदर किया

रतलाम/इंडियामिक्स कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। लोक शांति तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा 28 आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना सैलाना के ग्राम कोटडा के कालू पिता जालू मईडापुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का मंगल पिता देवीलाल जाटपुलिस थाना ताल का बंटी पिता नाथुपुलिस थाना जावरा का वसीम उर्फ पीपीप पिता शेरु उर्फ एहमद हुसैनपुलिस थाना नामली का मोहन पिता सीताराम परिहारपुलिस थाना आलोट का ज्ञानसिंह पिता रामसिंह डोडियापुलिस थाना सैलाना का जावेद पिता बिन्दु खां पठानपुलिस थाना माणकचौक रतलाम का विरेन्द्र पिता बाबूलाल राठौरपुलिस थाना जावरा शहर का संजय पिता जगदीश सोनीपुलिस थाना जावरा शहर का राहुल पिता हरिसिंह यादवऔद्योगिक क्षेत्र रतलाम का गनी उर्फ गजेन्द्र पिता नाहरसिंहपुलिस थाना विक्रमगढ आलोट का इरशाद उर्फ इरसाद पिता रुस्तम खांपुलिस थाना जावरा का गब्बर पिता मासुक उर्फ माशुक कुरैशीपुलिस थाना माणकचौक का लक्की उर्फ प्रकाश सोनावा पिता बाबूलाल सोनावापुलिस थाना जावरा का अल्फेज उर्फ अल्फेश पिता नजीम उर्फ नदीम खांपुलिस थाना विक्रमगढ आलोट का संजू उर्फ संजय पिता जगदीश सोनीपुलिस थाना रिंगनोद के ढोढर का विरेन्द्र पिता नागुसिंह चौहानपुलिस थाना आलोट का शकील पिता हबीब खानपुलिस थाना रावटी का सायसिंह पिता रायसिंह गामडपुलिस थाना माणकचौक का अकबर पिता मोहम्मद सुल्तान घोसीपुलिस थाना जावरा का महेन्द्रसिंह पिता विक्रमसिंह राजपूतपुलिस थाना सैलाना का अकबर पितानूर मोहम्मद पठानपुलिस थाना माणकचौक का गोलू उर्फ विक्की पिता नन्दकिशोर सोलंकीपुलिस थाना आलोट का वसीम पिता रफीकपुलिस थाना जावरा का नाहर पिता एहमद उर्फ बब्बु कुरैशीपुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा का मनोज पिता मोतिया कंजरपुलिस थाना सैलाना का गोविन्द पिता मांगीलाल कटारा तथा पुलिस थाना नामली का आशीष पिता कन्हैयालाल सोनावा शामिल हैं।

सभी आरोपियों को 6-6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। जिला बदर अवधि में आरोपीगण रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती उज्जैनआगरधारझाबुआमंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news