INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : पटाखा दुकान के लिए कल खुलेगी डिजिटल लॉटरी, 532 लोगो ने किए आवेदन

डिजिटल लाटरी प्रणाली के माध्यम से कुल 182 चयनित उम्मीदवारों का होगा चयन, निम्न डॉक्यूमेंट के साथ कल पहुँचना होगा नियत स्थान पर

रतलाम : पटाखा दुकान के लिए कल खुलेगी डिजिटल लॉटरी, 532 लोगो ने किए आवेदन

रतलाम/इंडियामिक्स : पटाख़ों की दुकानों के लिए स्थान का आवंटन कल 29 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे लोकेन्द्र टाकिज रतलाम पर किया जाएगा। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि दीपावली त्यौहार पर शहर में निर्धारित दो चयनित स्थल त्रिवेणी मेला मैदान तथा बरबड मेला मैदान पर अस्थायी आतिशबाजी हेतु आम नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त पाया गया है।

उक्त दोनों स्थानों पर आतिशबाजी व्यवस्था हेतु आवेदकगणों की उपस्थिति में पारदर्शितापूर्ण तरह से डिजिटल लाटरी सिस्टम प्रणाली के माध्यम से आवंटित किया जाएगा।

इस वर्ष चयनित स्थानों पर निर्धारित भूखण्ड 182 से अधिक संख्या में कुल 532 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। समस्त आवेदकगणों की उपस्थिति में पारदर्शिता से डिजिटल लाटरी प्रणाली के माध्यम से कुल 182 चयनित उम्मीदवारों का चयन 29 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे लोकेन्द्र टाकिज रतलाम पर किया जाएगा।

आनलाईन जमा किए गए आवेदन पत्र की एक छायाप्रति एवं अपने मूल परिचय पत्र के साथ लेकर आने वाले आवेदकगणों को ही लाटरी स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय पर आपकी अनुपस्थिति की दशा में स्थल आवंटन के सम्बन्ध में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.