30.7 C
Ratlām

रतलाम : धूमधाम से निकली जाट समाज की विशाल वाहन रैली

लोक देवता व आराध्य श्री तेजाजी महाराज की जयंती पर हुआ आयोजन, वीर तेजाजी जन्मोत्सव समिति ने निकाली शहर में वाहन रैली

रतलाम : धूमधाम से निकली जाट समाज की विशाल वाहन रैली

रतलाम IMN, शहर में आज लोक देवता भगवान श्री वीर तेजाजी महाराज की जन्मजयंती धूमधाम से मनायी गयी।
इस उपलक्ष्य में जाट समाज द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जाट समाज के साथ अन्य समाज के तेजा भक्तों ने भी हिस्सा लिया। वाहन रेली में डीजे पर तेजाजी के भजनों पर युवा झूमते नजर आयें तथा रथ में श्री तेजाजी महाराजा की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही।

वाहन रैली का प्रारम्भ कालिका माता प्रांगण से प्रातः 11 बजे हुआ जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई डोंगरे नगर स्थित श्री तेजा जी महाराज के मंदिर पहुँची। मंदिर में महाआरती के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया। रैली का स्वागत जगह जगह मंच लगाकर किया गया जिसमें समाजिक समरसता समिति रतलाम द्वारा भी स्वागत किया गया।

आपको बता दे कि वीर तेजाजी महाराज राजस्थान व मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक देवता माने जाते हैं। जिनके अनुयायी इन पर अटूट विश्वास रखते हैं। जिनका जन्म राजस्थान के जाट परिवार में हुआ था। इन्हें अपने वचनबद्ध होने के लिए जाना जाता है।

रतलाम : धूमधाम से निकली जाट समाज की विशाल वाहन रैली
श्री तेजाजी महाराजा की झांकी

वाहन रैली में रतलाम जिले से जाट समाज जन उपस्थित थे जहाँ चार हजार के लगभग लोगो ने हिस्सा लिया। जिसमें सुरेश जाट,मयंक जाट, वैभव जाट, प्रह्लाद पटेल, धर्मेंद्र जाट, संजय जाट, देवीलाल जाट, महेश जाट, प्रेम पुनिया, राहुल जाट, मांगीलाल जाट, प्रवीण जाट, विकास जाट, मनीष जाट आदि उपस्थित थे।

रतलाम : धूमधाम से निकली जाट समाज की विशाल वाहन रैली
समाजिक समरसता समिति रतलाम द्वारा स्वागत
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news