INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : विश्वमांगल्य सभा रतलाम द्वारा फाग उत्सव का आयोजन”

रतलाम : विश्वमांगल्य सभा रतलाम द्वारा फाग उत्सव का आयोजन"

रतलाम/इंडियामिक्स हर क्षेत्र की महिला सर्वप्रथम एक माँ होती है । महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज की माँ जैसी माँ आज के समय में पुनः निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है । यही संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाला NGO की संस्थापिका डॉ दिव्या गुप्ता, विश्व मांगल्य सभा की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ संगठन मंत्री पूजा पाठक, रतलाम विस्तारिका सुनीता पाटील जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

रतलाम : विश्वमांगल्य सभा रतलाम द्वारा फाग उत्सव का आयोजन"


कार्यक्रम में लता जी बक्शी इनका विशेष रूप से सम्मान किया गया । महिलाओं ने फाग के गीत , राधा कृष्ण द्वारा फ़ूलों की होली, नृत्य प्रस्तुति, शौर्य प्रदर्शन का आनंद उठाया । तलवार के साथ शौर्य प्रदर्शन मे महिलाओं ने बहुत अच्छा प्रस्तुतीकरण देते हुए यह संदेश दिया कि समय आने पर महिलाएं शस्त्र उठा कर धर्म – संस्कृति की रक्षा करते आ रही है और आगे भी करेंगी ।


कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती मंगला जी देवड़ा और उनकी सयोजक आशा पाटीदार रेखा पाटीदार पिंकी पाटीदार भावना बिशा दुर्गा पांचाल रेखा पांचाल अनीता पांचाल भारती पाटीदार प्रिया उपाध्याय कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को माँ तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.