31.4 C
Ratlām

सैलाना : सांसद श्री डामोर ने किया लोकार्पण

सांसद श्री डामोर ने सैलाना में 15 लाख रूपए लागत से नवनिर्मित मांगलिक भवन का लोकार्पण किया

सैलाना : सांसद श्री डामोर ने किया लोकार्पण


सैलाना IMN,
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने सैलाना में 15 लाख रूपए से नवनिर्मित मांगलिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। जूनावास वार्ड क्र. 1 में आयोजित कार्यक्रम में श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल,श्री भुरामल तांतेड, मंडल अध्यक्ष श्री श्याम धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जायसवाल, श्री किशोर कसेरा, श्री नाथुलाल राठौड़, श्री संतोष धभाई, श्री दिनेश आसरा, श्री संजय बाफना, श्री बाबूलाल पाटीदार, उषा मुकेश पाटीदार, श्री पप्पू कुमावत, श्री प्रहलाद पाटीदार, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news