रतलाम के प्रसिद्ध सर्वानन्द बाजार मालिक को केवल चालानी कार्यवाही कर छोड़ दिया गया, कार्यवाही पर उठे थे सवाल जिसके 2 दिन बाद आज हुआ धारा 188 में प्रकरण दर्ज

रतलाम/इंडियामिक्स : दो दिन पूर्व शुक्रवार को शहर के चर्चित “सर्वानन्द बाजार” पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना कर्फ़्यू का उलंघन कर ग्राहकों की भीड़ करते हुए किराना बेचने पर छापेमार कार्यवाही तो की मगर कार्यवाही केवल दिखावटी रही थी। उक्त कार्यवाही के समय दुकान ना तो ढंग से सील की गई ना दुकान मालिक पर धारा 144 के उलंघन का प्रकरण दर्ज किया गया। जिसके बाद से प्रशासन की इतने बड़े सुपर बाजार के मालिक पर हुई यह कार्यवाही सवालो के घेरे में आ गयी। वहीं थोड़े दूर थाना स्टेशन रोड़ होने से भी मामला बन्दरबाँट नज़र आया।
इसी मामले में लगातार घिरते नजर आने पर आज पुलिस प्रशासन को धाराओं का डंडा चलाते हुए कार्यवाही करना पड़ी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी राज त्रिलोकचंदानी पिता भगवान त्रिलोक चंदानी प्रबन्धक सरवानन्द बाज़ार द्वारा धारा 144 CRPC के आदेश का उल्लंघन कर न्यू रोड स्थित सरवानन्द बाज़ार खोल कर ग्राहको को इकट्ठा कर समान की बिक्री करता पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 319/21 धारा 188,269,270 IPC धारा 51(ब) आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है। इंडियामिक्स द्वारा मुखरता से इस पर आवाज उठाई गयी थी। खबर पढ़ने के लिये इस लिंक पर क्लिक करे – https://indiamix.in/madhya-pradesh/ratlam-news/anand-of-sarvanand-reprimand-to-chhoto-and-caress-to-elders/