INDIAMIX
Voice of Democracy

नागदा : ट्रेन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 4 युवक हिरासत में

घटना भोपाल जयपुर ट्रैन 09712 के D2 कोच की, हिन्दू संगठन के कई लोग पहुँचे रेलवे स्टेशन,किया भारी प्रदर्शन

नागदा : ट्रेन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 4 युवक हिरासत में

नागदा/उज्जैन IMMN, नागदा रेलवे स्टेशन से एक बड़ी ख़बर आई है. यहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इन नारों के बाद पुलिस अचानक हरकत में आ गई. यह नारे गणतंत्र दिवस के ठीक पहले लगाए गए, जिसके बाद खुफिया एजेंसियां फौरन हरकत में आ गईं. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बताया गया है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नागदा रेलवे स्टेशन पर अचानक कुछ लोगों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. नारों में कहा गया कि ‘कश्मीर हम लेकर रहेंगे.’ जीआरपी ने नारे लगा रहे चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना भोपाल जयपुर ट्रैन 09712 के D2 कोच की है. घटना की जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन के कई लोग नागदा स्टेशन पंहुचे. वहां इस पर भारी प्रदर्शन किया गया है.


इसके बाद जीआरपी को सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारा लोगों को हिरासत में लिया। अजमेर शरीफ का टिकट लेकर जयपुर-भोपाल ट्रेन में सवार हुए 8 लड़कों की सहयात्रियों से बहस हो गई। थोड़ी ही देर में सभी युवक हिंसा पर उतारू हो गए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। नागदा जंक्शन पर पुलिस ने 8 में से 4 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया जबकि शेष 4 ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन चारों लोगों का संबंध किसी गुट या संगठन से तो नहीं है. साथ ही पुलिस चारों की आपराधिक हिस्ट्री की भी जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं अब स्टेशन पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया ।

जीआरपी टीआई एच किंडो ने बताया कि अपराध क्रमांक जीरो पर रिपोर्ट दर्ज कर केस डायरी उज्जैन जीआरपी को भेज दी गई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ख)(1)(क) के तहत कार्रवाई की गई है। 


उज्जैन के अंकपात मार्ग इमली चौराहा निवासी सूरज सेन ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, टीआई ने बताया, पकड़े गए युवकों में शाजापुर का अरशद और इमरान खान और उज्जैन के आगर रोड सम्राट नगर निवासी जैदखान व खंदार मोहल्ला निवासी साहेबुद्दीन हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.