INDIAMIX
Voice of Democracy

उज्जैन : जहरीली शराब कांड के आरोपी सिपाही की जेल में हार्ट अटैक से मौत

शराब कांड में नाम आने के बाद से ही सुदेश फरार हो गया था। एक महीने तक वह फरार था। तत्कालीन एसपी ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था ।

उज्जैन : जहरीली शराब कांड के आरोपी सिपाही की जेल में हार्ट अटैक से मौत

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ उज्जैन में जहरीली शराब कांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही सुदेश खोड़े की बुधवार देर रात सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में मौत हो गई। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सुदेश की मौत हार्ट अटैक से हुई। रात करीब 2.40 बजे उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी। जेल अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि रात में ही वायरलेस के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। खबर मिलते ही सुदेश का परिवार भी रात में ही जेल पहुंच गया था।

शराब कांड में नाम आने के बाद से ही सुदेश फरार हो गया था। एक महीने तक वह फरार था। तत्कालीन एसपी ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। बाद में पुलिस ने उसे उज्जैन के लक्ष्मीनगर रोड से गिरफ्तार किया था। इस मामले में खाराकुंआ थाने में पदस्थ दो सिपाही नवाज शेख और अनवर को भी शराब कांड में बर्खास्त हुए हैं। ये दोनों भी जेल में बंद हैं।

पिछले साल उज्जैन में 14 अक्टूबर को जहरीली शराब कांड सामने आया था। 36 घंटे में शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गृह सचिव राजीव राजौरा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआइटी से शराब कांड की जांच कराई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.