35.5 C
Ratlām

रतलाम : दर निर्धारण कर होगा सब्जी वितरण, “इंडियामिक्स” की ख़बर का असर

कुछ दिनों पहले कलेक्टर द्वारा फल विक्रेताओ की सूची जारी करने पर इंडियामिक्स ने उठाया था फल व सब्जियों की दर निर्धारित करने का मुद्दा, आज कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

रतलाम : दर निर्धारण कर होगा सब्जी वितरण, &Quot;इंडियामिक्स&Quot; की ख़बर का असर
10 मई को प्रकाशित खबर

रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में लगातार फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा अधिक दाम पर फल व सब्जी बेचे जाने का मुद्दा इंडियामिक्स द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था। जिसमे इन विक्रेताओ द्वारा मन मुताबिक तिगुने दाम लेने की सच्चाई हमने बतायी थी। जिससे शहर की जनता अब तक त्रस्त थी और मजबूर भी।

मग़र आज कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मैजिक वाहनों के माध्यम से विक्रय हेतु सब्जी की व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ की जा रही है। नागरिकों को सब्जी क्रय करने में सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से शहर के विभिन्न वार्डों में निर्धारित मैजिक वाहनों के माध्यम से यह व्यवस्था प्रारंभ होगी , जिसमें सब्जियों की दर भी निर्धारित होंगी तथा निर्धारित वजन के सब्जियों के पैकेट की व्यवस्था भी की जाएगी। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । शीघ्र ही व्यवस्था शहर में लागू होगी। इससे शहरवासियों को सब्जी व फल विक्रेताओ की लूट से बचाया जा सकेगा।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news