धार,रतलाम और अचारपुरा-भोपाल में निवेश आने से आसपास के 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
भोपाल: पेंट बनाने का काम करने वाली देश की बड़ी कंपनियों एशियन पेंट (Asian Paint) और जेएसडब्ल्यू पेंट (JSW Paint) द्वारा प्रदेश में अपना प्लांट लगाने की तैयारी की रही है। इन दोनों कंपनियों ने प्लांट लगाने के लिए धार जिले में किसानों से 100-100 हेक्टेयर जमीन अधिकृत की है। प्लांट लगाने के लिए आवश्यक विभिन्न औपचारिकताएं इन कंपनियों ने पूरी कर ली है। इन दोनों प्लांटों के शुरू होने से जहाँ क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वहीं शासन को भी प्रतिवर्ष लाखों का राजस्व मिलेगा।
साथ ही भोपाल के पास अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में गोकलदास, वेस्ट कार्य कंपनी द्वारा रतलाम और जील द्वारा धार में गारमेंट्स का प्लांट लगाया जा रहा है। इससे प्रदेश के लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही राज्य में कपड़ा बाजार विकसित होने से उपभोक्ताओं को सस्ते दामों में कपड़े मिल सकेंगे। इन कंपनियों को सीएम सीखो कमाओ योजना से भी जोड़ा जायेगा। इन कंपनियों ने अपनी यूनिट स्थापित करने का काम भी शुरू कर दिया है। इनकी आवश्यकता के अनुसार उद्योग विभाग ने इन्हें सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के काम में जुटा है।
ताज ग्रुप होटल के लिए भोपाल इंदौर में खोज रहा है जमीन
ताज ग्रुप (TAJ Group) भोपाल और इंदौर में होटल बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहा है। इसके लिए ग्रुप को इन शहरों के प्राइम लोकेशन पर करीब पांच हेक्टेयर से अधिक जमीन की आवश्यकता है जहाँ कंपनी अपने विश्वस्तरीय यहां पांच सितारा होटल बना सकें। यह ग्रुप किसानों की और पुरानी प्रॉपर्टी खोज रहा है। इसके अलावा पर्यटन विकास बोर्ड और हाउसिंग बोर्ड से भी ग्रुप चर्चा कर रहा है। ग्रुप की प्राथमिकता बड़ी झील के आस-पास और देवास-भोपाल रोड पर निवेश करने की है।